उत्तर प्रदेशदेशब्रेकिंग न्यूज़महाराजगंज

जामिया इकरा गर्ल्स कॉलेज मदरहाककटही के बच्चो ने प्रभातफेरी निकाल मनाया स्वतंत्रता दिवस।

 

स्वाभिमान जागरण संवाददाता, पुरन्दरपुर, महराजगंज।

लक्ष्मीपुर विकास खण्ड के अन्तर्गत जामिया इकरा गर्ल्स कॉलेज मदरहाककटही के बच्चों ने धूमधाम से मनाया स्वतंत्रता दिवस। स्कूल में इस राष्ट्रीय पर्व पर पूरे बच्चों में हर्ष-उल्लास के साथ विद्यालय के प्रबंधक डा० नसीम अहमद खान ने झंडारोहण की तो मुख्यातिथि अरुण कुमार उपाध्याय ने भारतमाता के प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की। झंडारोहण होने के बाद सभी ने झंडे को सलामी दी इसके साथ ही राष्ट्रगान पूरे श्रद्धा से गाया गया। विद्यालयके प्रधानाचार्य वसीम अहमद खान ने सभी अतिथियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनायें दिया इस दौरान कुछ सांस्कृतिक कार्यक्रमों में बच्चों ने स्वागत गीत गाकर मुख्यातिथि का स्वागत किया तो नवीन खान ने अपने अंग्रेजी भाषण में स्वतंत्रता का इतिहास और स्वतंत्रता के महत्व को बताया। राकेश ने भी अपने ज्वलंत शब्दों में भाषण दिया तो मनीषा ने राष्ट्र गीत बड़े ही मधुर स्वर में गा कर सबको मंत्रमुग्ध कर दिया। कार्यक्रम का संचालन खुर्शीद आलम खान ने किया।

विद्यालय प्रांगण से एक भब्य प्रभात फेरी निकाल कर पूरे रिहायशी इलाके से होते हुए पुनः विद्यालय में आकर समाप्त हो गया प्रभातफेरी के दौरान बच्चों ने माइक में नारे लगाते भारत माता की जय, पंद्रह अगस्त अमर रहे, महात्मागांधी अमर रहे, आदि सभी महापुरुषों अमर रहे, देश की सेवा हम करेंगे हम करेंगे का नारा लगाते हर्षोपुलकित दिखे। विद्यालय के बालमंत्रिमंडल के बच्चो ने भी बड़े ही तत्परता के साथ प्रभातफेरी में बच्चों को व्यवस्थित कर रखा था। इस पर रास्ते मे लोगो ने प्रभात फेरी की खूब सराहना करते रहे।

इस राष्ट्रीय प्रेम कुमार, मंतू यादव,, अब्दुल रब,संतराम,कमालुददीन,शाह आलम,मुहम्मद उमर,शोयब खान व विद्यालय के शिक्षक खुर्शीद आलम खान, वसीम अहमद,हाफिज शाहिद खान,हाफिज तौफ़ीक़ अहमद खान व शिक्षिकाओं मीरा कुमारी व सायबा खातुन सहित क्षेत्र के तमाम गणमान्य लोग मौजूद रहे।

DSJ0081

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!