उत्तर प्रदेशखेलगोरखपुरदेवरिया

बड़हलगंज के शिवम ने देवरिया के पहलवान को पटका

सांसद, जिलापंचायत अध्यक्ष, प्रमुख रहे अतिथि

स्वाभिमान जागरण संवाददाता

देवरिया। लार ब्लॉक के जनुआ गांव में कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर दंगल का आयोजन किया गया। इसमें गोरखपुर, बलिया, बिहार के पहलवानों ने दम दिखाया। कुश्ती में गोरखपुर के बड़हलगंज के शिवम व देवरिया के नरसिंहडाड के हृदयानंद के बीच मुकाबला रोमांचक रहा। इसमें शिवम ने हृदयानंद को आसमान दिखाकर जीत हासिल की।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सलेमपुर के सांसद रविंद्र कुशवाहा, विशिष्ठ अतिथिगण जिला पंचायत अध्यक्ष पंडित गिरीश तिवारी, लार प्रमुख प्रतिनिधि अमित कुमार सिंह बबलू ने दंगल का उदघाटन किया और पहलवानों को पुरस्कृत किया।
दंगल में बिहार के गोपालगंज के ओमप्रकाश व मऊ के धर्मेंद्र के बीच कुश्ती में दोनों पहलवान बराबरी में रहे। बलिया के संजय व बनारस के कर्णदेव के बीच मुकाबला हुआ, जिसमें संजय ने बनारस के पहलवान को पटकनी देकर विजय प्राप्त किया। अजना के पहलवान व पैना के पहलवान विजेता व उपविजेता रहे। कुश्ती में रेफरी के रुप में गोरख पांडेय रहे। कार्यक्रम में भाजपा नेता व पत्रकार अरुण कुमार पांडेय, पत्रकार वीरेंद्र पांडे मुन्ना, कृष्णानंद पांडेय, गुड्डू पांडेय, चुलबुल पांडेय, ग्राम प्रधान राम बेलास यादव, पूर्व प्रधान घनश्याम कुशवाहा आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!