उत्तर प्रदेशब्रेकिंग न्यूज़महाराजगंज

पंडित जवाहरलाल नेहरू इंटर कॉलेज लेहरा बर्गाहपुर में धूमधाम से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस।

 

 

स्वाभिमान जागरण संवाददाता बृजमनगंज महाराजगंज।

 

धानी क्षेत्र के बर्गाहपुर स्थित पंडित जवाहरलाल नेहरू इंटर कॉलेज में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी आजादी के पर्व को धूमधाम से मनाया गया इस अवसर पर बच्चों ने प्रभात फेरिया निकाली इसके उपरांत विद्यालय प्रांगण में प्रधानाचार्य राम नारायन यादव ने ध्वजारोहण किया।

प्रधानाचार्य श्री यादव ने छात्र-छात्राओं ,शिक्षकों शिक्षणेत्तर कर्मचारियों एवं अभिभावकों को संबोधित करते हुए कहा कि आज हम यहां 15 अगस्त,स्वाधीनता दिवस के पावन अवसर पर एकत्रित हुए हैं यह दिन हमारे देश के लिए गर्व और उत्साह का दिन है।

15 अगस्त केवल तिरंगा फहराने का दिन नहीं बल्कि हमारे उन सभी सैकड़ो अनगिनत, वीरों , शहीदों की याद दिलाने वाला दिन है जिन्होंने अपने प्राणों की आहुति देकर कठिन परिस्थितियों में हमें आजादी दिलाई ,हम सभी भारतवासी उनके आजीवन ऋणी है। आज का यह समारोह हम सबको याद दिलाता है कि आजादी सिर्फ एक अधिकार नहीं बल्कि एक जिम्मेदारी भी है, हमें अपने कर्तव्यों को निभाते हुए इस देश को उच्च शिखर तक ले जाना है इन आयोजनों के माध्यम से देश के लोगों के अंदर देश के प्रति उत्साह ,उमंग, देशभक्ति की भावना को मजबूत करना होता है।

इस अवसर पर विद्यालय के सभी शिक्षक कैलाश यादव, राकेश कुमार चौबे, किरन मिश्रा, राजेंद्र प्रसाद वर्मा, प्रदीप गुप्ता, रामनाथ यादव, संजय श्रीवास्तव, गणेश यादव, राकेश यादव, दिनेश कुमार मिश्रा ,धर्मेंद्र कुमार, सुधीर कुमार यादव, अभय प्रताप, प्रमोद कुमार, शैलेश कुमार, विशाल वर्मा ,आकाश मौर्य, महंत प्रसाद ,पूनम यादव, अन्नू वर्मा ,प्रदीप प्रजापति ,अमित यादव एवं वरिष्ठ लेखा परीक्षक बुद्धिराम यादव एवं पाठक जी सहित सैकड़ो लोग उपस्थित रहे।

DSJ0081

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!