सदर विधायक जय मंगल कन्नौजिया ने सिटी सेंटर हॉस्पिटल में किया ध्वजारोहण।

स्वाभिमान जागरण संवाददाता महराजगंज ।
स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर सिटी सेंटर हॉस्पिटल परिसर में ध्वजारोहण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सदर विधायक जय मंगल कन्नौजिया रहे, जिन्होंने राष्ट्रीय ध्वज फहराकर तिरंगे को सलामी दी। राष्ट्रगान के साथ पूरा परिसर देशभक्ति की भावना से गूंज उठा।ध्वजारोहण के पश्चात विधायक कन्नौजिया ने उपस्थित जनसमूह को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह दिन हमें उन वीर स्वतंत्रता सेनानियों की याद दिलाता है, जिन्होंने अपने प्राणों की आहुति देकर हमें आज़ादी दिलाई। उन्होंने कहा कि आज़ादी के अमृत महोत्सव के इस कालखंड में हम सभी का कर्तव्य है कि देशहित में अपने दायित्वों का ईमानदारी से निर्वहन करें।
कार्यक्रम के दौरान सिटी सेंटर हॉस्पिटल के प्रबंध निदेशक विजय पाण्डेय ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस बार भी अस्पताल परिवार ने पूरे हर्षोल्लास से स्वतंत्रता दिवस मनाया। उन्होंने कहा कि स्वस्थ समाज ही सशक्त राष्ट्र की नींव होता है, और इस दिशा में अस्पताल निरंतर सेवा भाव से कार्य कर रहा है।कार्यक्रम में अस्पताल के डॉक्टर्स, नर्सिंग स्टाफ, कर्मचारीगण और स्थानीय नागरिक बड़ी संख्या में मौजूद रहे। सभी ने राष्ट्रध्वज को नमन करते हुए देशभक्ति के गीतों और नारों से वातावरण को उत्सवमय बना दिया।इस अवसर पर सभी उपस्थितजनों को मिठाई वितरण किया गया और देश के अमर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई।यह आयोजन न केवल राष्ट्रीय पर्व की गरिमा को बढ़ाने वाला रहा, बल्कि समाज को एकजुट होकर देश सेवा के संकल्प की प्रेरणा भी देता दिखा।