उत्तर प्रदेशब्रेकिंग न्यूज़महाराजगंज
बाईक और साईकिल की टक्कर में दो घायल।

स्वाभिमान जागरण संवाददाता महराजगंज।
श्यामदेउरवा थाना क्षेत्र के सेमरा चंद्रौली में शुक्रवार को एक सड़क हादसा हुआ। बाइक और साईकिल की आमने-सामने टक्कर में दो लोग घायल हो गए। घायलों में राधेश्याम सिंह (55 वर्ष) और इस्तयाक अहमद (22 वर्ष) शामिल हैं। राधेश्याम सेमरा चंद्रौली के रहने वाले हैं। इस्तयाक परसा खुर्द, भिटौली थाना क्षेत्र, महराजगंज के निवासी हैं। इस्तयाक रोज की तरह बाइक से परतावल कार सीखने जा रहे थे। सेमरा चंद्रौली में सामने से आ रही साइकिल से उनकी टक्कर हो गई। दोनों सड़क पर गिर गए। स्थानीय लोगों ने घायलों को एम्बुलेंस से सीएचसी परतावल पहुंचाया। डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया। परतावल चौकी पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच कर रही है।



