प्रधानमंत्री के हाथों मिले प्रशस्ति पत्र को लेकर ग्राम प्रधान का ग्रामीणों ने किया स्वागत।

स्वाभिमान जागरण संवाददाता अड्डा बाजार, महराजगंज।
हरपुर पाठक के ग्राम प्रधान द्वारा गांव में उत्कृष्ट कार्य करने पर स्वतंत्रता दिवस पर लाल किले पर प्रधानमंत्री द्वारा सम्मानित किया गया सोमवार को जब ग्राम प्रधान गांव पहुंचे तो ग्रामीणों ने फूल माला पहनाकर स्वागत कर हौसला बढ़ाया।
नौतनवा ब्लाक के ग्राम पंचायत हरपुर पाठक समाजसेवी अमित मिश्रा ने बताया की प्रधान गोपी गौड़ का काम प्रेरणादायक है उन्होंने जल संरक्षण के साथ साथ कई विकास कार्य कर गाँव को आदर्श ग्राम पंचायत में तब्दील कर दिया। उनके कार्य काल में मनरेगा पार्क, अन्नपूर्णा भवन, अटल वन, सामुदायिक शौचालय, आदर्श पंचायत भवन, स्वास्थ्य उपकेन्द्र, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत सड़कों का निर्माण हुआ है। प्रधानमंत्री के हाथों सम्मानित होने से जनपद व क्षेत्र का मान बढ़ा है। क्षेत्रीय बिधायक ऋषि त्रिपाठी, ब्लाक प्रमुख राकेश मद्धेशिया, राजन पाण्डेय समेत ग्रामीणों ने बधाई दी है।



