उत्तर प्रदेशब्रेकिंग न्यूज़महाराजगंज

एसएसबी जवानों ने बाल विवाह बाल श्रम के प्रति लोगों को किया जागरूक।

 

स्वाभिमान जागरण संवाददाता, खोरिया बाजार, महराजगंज

22 वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल, महराजगंज की समवाय ठूठीबारी द्वारा मंगलवार को ग्राम सभा भरवलिया में “एक भारत श्रेष्ठ भारत” कार्यक्रम के अंतर्गत सामुदायिक संपर्क कार्यशाला का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर निरीक्षक विशाल कुमार ने बताया कि इस कार्यशाला में मुख्य उद्देश्य ग्रामीणों में बाल विवाह और बाल श्रम के विरुद्ध जागरूकता फैलाना गया। कार्यक्रम के दौरान उपस्थित अधिकारियों एवं जवानों ने ग्रामीणों को बताया कि बाल विवाह और बाल श्रम समाज एवं राष्ट्र की प्रगति में बाधक हैं। तथा इससे बच्चों के भविष्य पर गंभीर असर पड़ता है। इस मौके पर सहायक उप निरीक्षक लोकचंद, मुख्य आरक्षी उदय, रजनीश तिवारी, आरक्षी प्रमोद चौधरी, चंद्रकेश एवं एनजीओ से पुष्पा कुमारी ने सक्रिय भागीदारी करते हुए कार्यक्रम को सफलतापूर्वक संपन्न कराया। गांव के ग्रामीणों ने इस पहल का स्वागत किया और आश्वासन दिया कि वे समाज से बाल विवाह एवं बाल श्रम जैसी कुरीतियों को समाप्त करने में पुरी सहयोग करेंगे।

DSJ0081

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!