नाली निर्माण न होने से सड़क पर बह रहा गंदा पानी।
जल जमाव होने से संक्रामक बीमारी फैलने की आशंका।

स्वाभिमान जागरण संवाददाता, अड्डा बाजार, महराजगंज ।
निचलौल ब्लाक क्षेत्र के भारत नेपाल बॉर्डर से लगे गांव शीतलापुर खेसरहा में स्थित दक्षिण टोले में गांव के बीचो-बीच बाबूलाल गुप्ता के घर से जलकल विभाग से बनी पानी की टंकी तक नाली निर्माण कार्य न होने से जल जमाव की स्थिति उत्पन्न हो गई है। जल जमाव होने से ग्रामीणों को गंभीर संक्रामक बीमारी फैलने की आशंका सता रही है। उक्त ग्राम पंचायत में स्थित नाली के दोनों तरफ आवासीय मकान है। नाली के कचरे से तथा बदबू से ग्रामीणों को गंभीर बीमारी फैलने की आशंका सता रही है। मुख्य रूप से ब्लॉक के प्रशासन को इसकी जानकारी भी है। लेकिन इस समस्या का समाधान नहीं किया गया। गांव के ग्रामीण बैजनाथ गुप्ता करन गुप्ता कमलावती देवी ने बताया कि नाली का निर्माण न होने से अधिकतर बच्चे गिरकर चोटिल हो जाते हैं। लेकिन प्रशासन का ध्यान नहीं पड़ रहा है। इसकी शिकायत करने के बावजूद आज तक नाली का निर्माण नहीं कराया गया। जिससे आने-जाने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। जबकि नाली का निर्माण करना जनहित में आवश्यक है। इस संबंध में ग्राम प्रधान महेंद्र पासवान ने बताया कि 300 मीटर लंबा नाली बनना है। प्रस्ताव बनाकर दे दिया गया है बजट आने के बाद नाली का निर्माण किया जाएगा। यह नली ब्लॉक प्रमुख के निधि से बना था। लेकिन नहीं बना।



