राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ की हुई बैठक।

स्वाभिमान जागरण संवाददाता, महराजगंज।
राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ ब्लॉक इकाई मिठौरा की मासिक बैठक ब्लॉक सभागार में आयोजित की गई ।बैठक की अध्यक्षता ब्लॉक अध्यक्ष अभय कुमार दूबे ने किया तथा संचालन महामंत्री गोपाल पासवान ने किया । बैठक में पूर्व निर्धारित एजेंडा *हमारा विद्यालय हमारा स्वाभिमान कार्यक्रम , सत्र 2025-26 के सदस्यता अभियान एवं चयन वेतनमान पर रणनीति तय की गई । ब्लॉक अध्यक्ष अभय कुमार दुबे ने कहा की 1 सितम्बर को सभी विद्यालयों में हमारा विद्यालय हमारा स्वाभिमान कार्यक्रम के अंतर्गत पंच-प्रण लिया जाएगा ।
बैठक में राकेश मणि त्रिपाठी को सर्व सम्मति से ब्लॉक का सदस्यता प्रमुख बनाया गया ।बैठक को संबोधित करते हुए ब्लॉक महामंत्री गोपाल पासवान ने कहा कि सभी शिक्षकों को महासंघ की सदस्यता ग्रहण कराई जाएगी,इसके लिए न्याय पंचायत वार पदाधिकारियों की जिम्मेदारी तय की जाएगी ।
बैठक में संरक्षक डॉ गिरिन्द्र नाथ मिश्र ने कहा कि सभी शिक्षकों को अति शीघ्र चयन वेतनमान दिलाया जाएगा
बैठक को कोषाध्यक्ष अनिल कुमार प्रजापति ने भी संबोधित किया ।
इस अवसर पर नंदलाल यादव, सतीश गोयल, राजीव कुमार, संदीप पांडेय, विवेक शुक्ला, नागेंद्र प्रसाद, विवेक गुप्ता,अनुराग मणि, प्रिंस शुक्ला, सतीश कुमार, सुधाकर मिश्रा, डॉ अर्जुन प्रसाद,गिरिजेश मिश्रा , साबिर अली ,सुरेंद्र द्विवेदी , आकांक्षा मिश्रा ,अनिल कुमार,राकेश कुमार गुप्त,सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे ।