समाजसेवी राधेश्याम मौर्या ने आईटीआई तक सड़क निर्माण की उठाई मांग।

स्वाभिमान जागरण संवाददाता अड्डा बाजार, महराजगंज ।
निचलौल–सिसवा मुख्य मार्ग से राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) बलहीखोर तक सड़क निर्माण की मांग को लेकर जिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र सौंपा है। उनका कहना है कि 2014 में आईटीआई का निर्माण शुरू हुआ और 2016 से एडमिशन भी प्रारंभ हो गया, लेकिन आज तक पक्की सड़क नहीं बनी। बरसात के मौसम में कच्ची सड़क कीचड़ और दलदल में बदल जाती है, जिससे छात्रों और शिक्षकों को संस्थान आने-जाने में भारी दिक्कत का सामना करना पड़ता है। कई बार इस मुद्दे को प्रशासन के सामने उठाया गया, यहाँ तक कि 21 सितम्बर 2022 को तत्कालीन जिलाधिकारी ने मनरेगा विभाग को खण्डंजा कराने के निर्देश भी दिए थे, मगर कार्य आज तक अधर में लटका है। राधेश्याम मौर्या ने कहा कि करोड़ों की लागत से बने आईटीआई को सड़क न मिलने से उसकी स्थिति दयनीय बनी हुई है। उन्होंने जिलाधिकारी से शीघ्र सड़क निर्माण कराने की मांग की है।



