लार थाना के विशुनपुरा के चार घरों में चोरी
दरवाजों के ताले तोड़ घटना को दिये अंजाम

स्वाभिमान जागरण संवाददाता
देवरिया। बीती रात लार थाना क्षेत्र के विशुनपुरा में चार घरों में ताला तोड़ कर चोरी हुई। चोरों ने चारों घर के आभूषण और नकदी साफ कर दिया। चोरी की इस घटना में बच्चों के गुल्लक तक तोड़ कर फुटकर पैसे तक उठा लिए गए।
लार थाना क्षेत्र के विशुनपुरा में अवधेश मिश्र, शशिकांत मिश्र , संतोष मिश्र और मार्कण्डेय मिश्र के घर अज्ञात बदमाशों ने फाटक का ताला तोड़कर चोरी की। गृह स्वामियों की सूचना पर पहले 112 नंबर की पुलिस और बाद में हल्का दरोगा संतोष यादव और मेहरौना चौकी प्रभारी धर्मेंद्र मिश्रा पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे और घटना स्थल का निरीक्षण किया तथा जिनके घरों में चोरियाँ हुई हैं उनसे बात की। एक घर के लोग तो यहाँ रहते ही नहीं हैं। शेष तीन घरों में सामान बिखरा और ताला टूटा मिला। अवधेश मिश्रा ने चोरी की तहरीर पुलिस को दी है जिसमें बीस लाख रूपये के गहने आदि चुराने के आरोप हैं। पुलिस मामले की जाँच कर रही है।



