उत्तर प्रदेशब्रेकिंग न्यूज़महाराजगंज

जनसेवा का अनोखा पहल सोहन यादव ने अपने निजी बजट से कराया गाँव में सफाई।

ग्रामीणों ने दिया आशीर्वाद, चेहरे पर लौटी मुस्कान।

स्वाभिमान जागरण संवाददाता महराजगंज।
सदर ब्लाक के ग्राम परासखाड़ के जोगा टोला में क्षेत्र पंचायत सदस्य श्री सोहन यादव ने अपने निजी बजट से गाँव में घास और गंदगी की सफाई करवाई। इस जनसेवा के कार्य से पूरे गाँव में खुशी का माहौल छा गया और ग्रामीणों ने दिल से आशीर्वाद दिया।
सफाई अभियान के दौरान परमबीर, मनीष, दीपक, कन्हैया यादव, रबिन्द्र वर्मा, अजय शर्मा, बबलू यादव सहित तमाम ग्रामीण मौजूद रहे और सभी ने सोहन यादव को इस नेक पहल के लिए बधाई दी।
ग्रामीण मनीष और दीपक परमबीर ने कहा – “हमारे वार्ड से जितने वाले बीडीसी चुनाव जीतने के बाद कभी दिखाई नहीं दिए, लेकिन सोहन यादव हमेशा जनता के बीच रहकर सेवा करते हैं। यही असली जनप्रतिनिधि की पहचान है।”
इस पर समाजसेवी सोहन यादव ने कहा कि हम जनता के हित के लिए कार्य करना चाहते हैं जो ग्राम पंचायत में बिजली की समस्या हो या स्वच्छता संबंधी समस्या हो या किसी भी प्रकार कि समस्या हो जानकारी होने पर पीछे नहीं हटेंगे।

DSJ0081

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!