लार में किशोरी से दुराचार, चार पर केस दर्ज, पुलिस जाँच में जुटी
फॉरेनसिंक टीम ने भी की जांच

लार में पांच लोगों के खिलाफ दर्ज हुआ दुराचार का मामला
बलात्कार का केस लिखवाने वाले परिवार के दो लोग अब भी हत्या के प्रयास के मामले में जेल में हैं
एडिशनल एसपी सुनील कुमार सिंह ने पीड़ित परिवार का लिया बयान
वन स्टाप सेंटर भेजी गयी किशोरी
स्वाभिमान जागरण संवाददाता
देवरिया।। स्थानीय नगर पंचायत के एक वार्ड की महिला ने पुलिस को सूचना दी कि उसकी नाबालिग बेटी के साथ अल्पसंख्यक वर्ग के युवक ने दुराचार किया । जब आरोपी के घर उलाहना देने घर के लोग गए तो उनके साथ मारपीट की गयी। पुलिस ने तहरीर के आधार पर शारिक सहित पांच लोगों के खिलाफ दुराचार, मारपीट और दलित उत्पीड़न एक्ट के तहत केस दर्ज कराया है। आरोपित लोगों में शारिक के माँ, बाप और भाई भी नामजद हैं।
घटना की जानकारी होने के बाद लार में बीती रात एडिशनल एसपी सुनील सिंह सहित कई अधिकारी घटना स्थल पर पहुंच कर मामले की जानकारी लिए। पीड़ित परिवार से घटना की जानकारी लेने के बाद किशोरी को वन स्टाप सेंटर भेज दिया।
पीड़ित और आरोपी परिवार में इसके पूर्व मारपीट की घटनाये हो चुकी हैं। हत्या के प्रयास जैसे गंभीर मामले में अब भी दो लोग जेल में हैं। इधर इस घटना में पुलिस ने एक महिला की तहरीर पर धारा 70(2), 191(2), 115(2), 352 बी एन एस व 3/2 (5)एस सी एस टी एक्ट के तहत नामजद केस दर्ज किया गया है। कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। मुहल्ले के लोग बता रहे हैं कि दोनों परिवारों में पहले से ही विवाद चलता है। दोनों तरफ से एक दूसरे के खिलाफ लार थाने में केस लिखाया। कुछ जेल गए, कुछ जमानत पर हैं, अभी भी दो लोग जेल में हैं। इस बीच यह वारदात हो गयी। वारदात की सूचना किशोरी की माँ ने पुलिस को दी। तहरीर के आधार पर नामजद आरोपियों के खिलाफ दुराचार सहित कई धाराओं में केस दर्ज कर पुलिस मामले की छानबीन करते हुए दो युवकों को हिरासत में ली है। जिले से फोरेनसिक टीम भी आई थी, उसने भी जाँच पड़ताल किया है।



