निचलौल में करंट हादसे से मृत पिता-पुत्र के परिजनों से मिले पूर्व मंत्री सुशील टिबड़ेवाल, दी आर्थिक सहायता।

स्वाभिमान जागरण संवाददाता, खोरिया बाजार महराजगंज।
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सुकरहर में 22 अगस्त को हुए करंट हादसे में पिता-पुत्र की दर्दनाक मौत के बाद आज सपा के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व मंत्री सुशील कुमार टिबड़ेवाल शोक संतप्त परिवार से मिलने पहुंचे। उन्होंने मृतक श्रीकांत यादव (60) और उनके पुत्र संतोष यादव (25) के परिजनों से मिलकर गहरी संवेदना व्यक्त की और आर्थिक सहायता भी प्रदान की।
गौरतलब है कि 22 अगस्त को श्रीकांत यादव घर में हैंडपंप से जुड़े बिजली मोटर को चालू कर स्नान कर रहे थे, तभी करंट की चपेट में आ गए। उन्हें बचाने पहुंचे पुत्र संतोष यादव भी करंट की चपेट में आ गए, जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। इस हादसे से पूरे गांव में गमगीन माहौल है।
पूर्व मंत्री के साथ सपा जिलाध्यक्ष विद्यासागर यादव सहित पार्टी संगठन के पदाधिकारी भी मौजूद रहे। सुशील टिबड़ेवाल ने कहा कि समाजवादी पार्टी सदैव दुख की घड़ी में आमजन के साथ खड़ी है। उन्होंने आश्वासन दिया कि 29 अगस्त को पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्याम लाल पाल भी परिजनों से मिलने सुकरहर गांव आएंगे। इसी तरह सिसवा विधानसभा के सबया गांव में भी 14 अगस्त को किसान रमाशंकर चौरसिया की खाद की बोरियों के नीचे दबकर मौत हो गई थी। नौ दिन तक सरकार और भाजपा का कोई भी प्रतिनिधि शोक व्यक्त करने नहीं पहुंचा। लेकिन जब पूर्व मंत्री सुशील टिबड़ेवाल ने वहां पहुंचकर परिजनों को आर्थिक सहायता दी और सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव से बात कर एक लाख रुपये की मदद का ऐलान कराया, तभी सरकारी मदद पहुंची।
पत्रकारों से बातचीत में पूर्व मंत्री ने बताया कि 29 अगस्त को अखिलेश यादव के निर्देश पर प्रदेश अध्यक्ष श्याम लाल पाल सिसवा विधानसभा के सबया और सुकरहर दोनों गांवों में पहुंचकर मृतक परिवारों से मुलाकात करेंगे।



