उत्तर प्रदेशब्रेकिंग न्यूज़महाराजगंज

बिजली के लटकते तार बन सकते हैं हादसे का सबब।

कस्बे के बहुगुणा गली बाजार मोड़ के बाशिंदों को खतरे की आशंका

 

 

 

स्वाभिमान जागरण संवाददाता अड्डा बाजार महराजगंज।

कस्बे के बहुगुणा गली बाजार मोड़ पर बिजली विभाग की लापरवाही से लोगों को हर वक्त खतरा बना हुआ है। महल्ले के एक ही पोल से करीब 35 से 40 घरों में बिजली सप्लाई की जा रही है। इसी पोल पर दर्जनों फालतू तार उलझकर लटक रहे है। जिनमें करंट दौड़ रहा है। तार नीचे लटकने के साथ बाहर झूल रहे हैं। जिससे राहगीरों के सिर से टकराने की नौबत तक आ गई है। लोगो ने विभाग से अभिलंब समस्या के समाधान की मांग की है । आदर्श नगर मोहल्ले में मारकंडे पाठक के दरवाजे पर लगे इस पोल की स्थिति सबसे ज्यादा खतरनाक है। मोहल्ले के विश्वंभर पाठक, शिक्षकविनयकुमार रौनियार, भवन प्रसाद गुप्त, श्रीलाल निगम, बैजनाथ प्रसाद व अनिल कुमार ने बताया कि इसकी दर्जनों बार विभाग से शिकायत की गई। लेकिन विभाग ने अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की। रविवार को भी शिकायत पर सिर्फ लाइनमैन भेजा गया, जिसने तार को अस्थायी तौर पर टाइट कर खाना पूर्ति कर दी गई है।इस बाबत जेई रजनीश गौंड ने बताया कि मामला संज्ञान में है आश्वासन दिया कि अगले महीने तक पोल से सभी जर्जर व लटके तारों को हटाकर समस्या का समाधान कर दिया जाएगा।

DSJ0081

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!