पुलिस व एसएसबी की संयुक्त कार्रवाई में 107 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद।

स्वाभिमान जागरण संवाददाता, खोरिया बाजार, महराजगंज।
भारत-नेपाल सीमा पर तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में एसएसबी और पुलिस की संयुक्त टीम की कार्रवाई में 107 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद की है। जबकि तस्कर भागने में सफल हो गया। बरामद शराब को एक्साइज एक्ट में कार्रवाई कर जब्त कर दिया गया है।
कार्यवाहक थानाध्यक्ष प्रणव ओझा ने बताया कि रविवार की सुबह 5:30 बजे 22वीं वाहिनी एसएसबी ठूठीबारी व कोतवाली पुलिस की स्पेशल संयुक्त पेट्रोलिंग पार्टी ने सीमा स्तंभ संख्या 506 से 400 मीटर और नो-मेंस लैंड से 20 मीटर भारत की ओर, राजाबारी गांव के पास चेकिंग के दौरान 107 बोतल थ्री एक्स रम ओल्ड मग बरामद की गई।शराब नेपाल तस्करी के लिए ले जाई जा रही थी, जिसे मौके पर ही जब्त कर लिया गया। कार्रवाई में एसएसबी के इंस्पेक्टर कंपनी कमांडर शिव पूजन प्रसाद, मुख्य आरक्षी रंजीत कुमार यादव, मुख्य आरक्षी सुभाष प्रसाद, आरक्षी देवेंद्र कुशवाहा, अमित कुमार, प्रेम कुमार यादव तथा पुलिस टीम से उपनिरीक्षक दिव्य प्रकाश मौर्य, आरक्षी मनोहर यादव व मृत्युंजय तिवारी शामिल रहे। संयुक्त टीम की कार्रवाई से तस्करों में हड़कंप मच गया है।



