फरेंदा पुलिस ने कानून व्यवस्था बनाए रखने को लेकर निकाला फ्लैग मार्च।
सीओ अनिरुद्ध कुमार के नेतृत्व में पुलिस बल रहीं मुस्तैद।

स्वाभिमान जागरण संवाददाता, समरधीरा, महराजगंज।
आगामी त्योहारों के दृष्टिगत क्षेत्र में शांति, सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से रविवार को शाम पांच बजे फरेंदा कस्बे में एक व्यापक फ्लैग मार्च का आयोजन किया गया। इस फ्लैग मार्च का नेतृत्व फरेंदा पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) अनिरुद्ध कुमार ने किया।फ्लैग मार्च के दौरान फरेंदा कस्बे के प्रमुख चौराहों एवं संवेदनशील स्थानों पर पुलिस बल ने प्रभावी उपस्थिति दर्ज की। इसमें प्रभारी निरीक्षक दुर्गेश वैश्य, चौकी प्रभारी गंगाराम यादव, उपनिरीक्षक मधुकर सिंह, उपनिरीक्षक अख्तर सहित बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी शामिल रहे।सीओ अनिरुद्ध कुमार ने बताया कि यह फ्लैग मार्च नागरिकों में सुरक्षा का भाव उत्पन्न करने एवं असामाजिक तत्वों को कड़ा संदेश देने के उद्देश्य से किया गया है। उन्होंने कहा कि पुलिस प्रशासन किसी भी स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है, और त्योहारों के दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए नियमित निगरानी जारी रहेगी।अंत में उन्होंने बताया कि पुलिस बल ने स्थानीय नागरिकों से सौहार्दपूर्ण वातावरण बनाए रखने की अपील की और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तत्काल पुलिस को देने को कहा।



