नो इंट्री में घुसे तीन ट्रकों पर साढ़े तीन हजार जुर्माना
सफेदपोश की सिफारिश नहीं सुने चौकी प्रभारी

स्वाभिमान जागरण संवाददाता
देवरिया। लार कस्बा की तंग सड़क पर सोमवार को लगभग दस बजे नोइंट्री में तीन मॉल वाहक ट्रक आ जाने से कस्बा में जाम लग गया। यह जाम की समस्या आम है। नोइंट्री में मालवाहक वाहनों के प्रवेश से यह जाम और भयंकर हो जाता है। सोमवार को हालांकि साप्ताहिक बंदी का दिन है लेकिन लगभग सभी दुकानें खुली थी, इसी बीच तीन ट्रक सड़क पर आ गए।जाम को हटाने के लिए पुलिस को काफ़ी मशक्कत करनी पड़ी। पुलिस ने तीन ट्रकों पर कुल 3500 रूपये का ऑन लाइन चालान काट दिये। पुलिस चौकी पर एक सज्जन सिफारिश में पहुंचे तो पुलिस ने उन्हें बैरंग लौटा दिया।
इस संबंध में कस्बा लार चौकी प्रभारी संकल्प सिंह राठौर ने कहा कि बार बार मना करने के बाद कस्बा के कुछ दुकानदार बड़े मालवाहक वाहनों को अपनी दुकानों तक लाते है। इस चलते कस्बा में जाम की स्थिति उत्पन्न हो रही है। अब रोज जुर्माना किया जा रहा है। दो रोज पूर्व 13 वाहनों पर जुर्माना किया गया था, आज तीन वाहनों पर जुर्माना लगाया गया।