विद्यालय में किया गया पौधरोपण, पर्यावरण, संरक्षण का दिया गया संदेश।

स्वाभिमान जागरण संवाददाता महराजगंज।
परतावल क्षेत्र के धनहा नायक में स्तिथ जीडी नेशनल स्कूल में सोमवार को वृक्षारोपण एवं पर्यावरण संरक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में विद्यालय के बच्चों ने वृक्ष के महत्व और पर्यावरण संरक्षण पर लघु प्रस्तुतियां देकर उपस्थित लोगों को जागरूक किया। छात्र-छात्राओं ने ऑक्सीजन, शुद्ध वायु तथा स्वच्छ वातावरण को मानव जीवन के लिए अनिवार्य बताते हुए सभी से अधिक से अधिक पेड़ लगाने की अपील की। इस दौरान आयुष पटेल, जिया, अंशिका, अंशुमान, श्रेया, सुमिता, अर्पित, राधा और अविन ने अपनी प्रस्तुतियों से सभी का मन मोह लिया। कार्यक्रम में विद्यालय के निदेशक चन्दन गुप्ता, निदेशक ए. कुमार, प्रधानाचार्य उमाशंकर त्रिपाठी सहित शिक्षक जितेंद्र, विपिन, निकिता, मनोरमा, विभा आदि मौजूद रहे। सभी ने बच्चों के प्रयास की सराहना की और पर्यावरण संरक्षण के लिए सामूहिक जिम्मेदारी निभाने का संकल्प लिया।



