लार कस्बा चौकी पर एसपी की दूसरी बार हुई कार्रवाई, चौकी प्रभारी व हेड कान्सटेबिल सस्पेंड
कथित दुष्कर्म के मामले में लापरवाही पर विभागीय कार्रवाई

स्वाभिमान जागरण संवाददाता
देवरिया। एक ही माह में आज दूसरी बार फिर पुलिस कप्तान की लार पुलिस चौकी पर कार्रवाई की गयी। मोहर्रम के अवसर पर फिलिस्तीन का झंडा लहराने के मामले में पूर्व चौकी प्रभारी दीपक सिंह को लाइन हाजिर किया गया था। अबकी बार दुष्कर्म के एक कथित मामले में लापरवाही बरतने पर पुलिस अधीक्षक विक्रांत वीर ने चौकी प्रभारी संकल्प सिंह राठौर और हेड कांसटेबिल सुनील सिँह को कर्तव्य में लापरवाही बरतने के आरोप में सस्पेंड कर दिया।
लार कस्बा एक हिन्दू -मुस्लिम मिश्रित आबादी वाला उप नगर है। यह काफी संवेदनशील भी है। मोहर्रम के अवसर पर कुछ लोगों ने कथित तौर पर फिलिस्तीन का झंडा लहराया तो मामला सुर्खियों में आ गया। तत्कालीन चौकी प्रभारी दीपक सिंह ने इस मामले में केस दर्ज कराया था। मोहर्रम के अवसर पर लापरवाही बरतने के आरोप में चौकी प्रभारी दीपक सिंह पर विभागीय कार्रवाई हुई तो स्थानीय स्तर पर हिंदूवादी संगठन उनके पक्ष में उतर कर कार्रवाई का विरोध करने लगे। कुछ ही दिन बाद दीपक सिंह को भागलपुर चौकी का प्रभारी बना दिया गया। अबकी बार जो मामला सामने आया वह कथित दुष्कर्म का मामला है। दो परिवारों के बीच मारपीट के पुराने विवाद में जिसमें हत्या के प्रयास जैसी धाराओं में दोनों तरफ से केस चल ही रहा था कि दुष्कर्म जैसे गंभीर अपराध तक मामला प्रकाश में आया। सूचना पर एडिशनल एसपी सुनील सिंह व सलेमपुर के पुलिस उपाधीक्षक दीपक शुक्ला ने रात को ही दौरा किया। लार थाने में तहरीर के आधार पर केस दर्ज हुआ। इस मामले में फोरेनसिक टीम ने भी जाँच पड़ताल की। मामले में जाँच प्रक्रिया चल रही है। पुलिस अधीक्षक विक्रांत वीर ने कस्बा चौकी लार के प्रभारी संकल्प सिंह राठौर और हेड कांसटेबिल सुनील सिंह को अपने कर्तव्यों में लापरवाही पर निलंबन की कार्रवाई की।