
स्वाभिमान जागरण संवाददाता
देवरिया। पुलिस विभाग की प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार पुलिस अधीक्षक देवरिया श्री विक्रान्त वीर द्वारा जनपद में अपराध एवं अपराधियों की रोकथाम के लिए चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक श्री सुनील कुमार सिंह के कुशल निर्देशन व क्षेत्राधिकारी सलेमपुर श्री दीपक शुक्ल के कुशल पर्यवेक्षण में थाना लार पुलिस द्वारा आज दिनांक 26.08.2025 को थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0-295/2025 धारा 70(2),191(2),115(2),352 बीएनएस व 3(2)v sc/st एक्ट व बढ़ोत्तरी धारा 5G/6 पाक्सो एक्ट से सम्बन्धित नामजद अभियुक्तों क्रमशः1. सल्लेअल्ला पुत्र स्व0 सहाबुद्दीन, 2. शारिक पुत्र सल्लेअल्ला, 3. समीर पुत्र सल्लेअल्ला व 4.अलीशेर उर्फ गुड्डू पुत्र असलम अंसारी साकिनान थानाक्षेत्र लार जनपद देवरिया को मुखबिर की सूचना पर सुतावर तिराहे के पास से गिरफ्तार करते हुए नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
उल्लेखनीय है कि दिनांक 24.08.2025 को वादिनी द्वारा थाना लार पर तहरीरी सूचना देकर अवगत कराया गया कि उनकी नाबालिग पुत्री के साथ दुष्कर्म की घटना कारित की गयी । इस सम्बन्ध में थाना लार पुलिस द्वारा थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0-295/2025 धारा 70(2), 191(2), 115(2), 352 बीएनएस व 3(2)v sc/st एक्ट का अभियोग पंजीकृत कर विवेचना की जा रही है । शेष 01 वांछित अभियुक्ता की गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीमें लगी हुई है जिसे शीघ्र ही गिरफ्तार कर लिया जायेगा ।
*गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरणः-*
1. सल्लेअल्ला पुत्र स्व0 सहाबुद्दीन निवासी थानाक्षेत्र लार जनपद देवरिया ।
2. शारिक पुत्र सल्लेअल्ला निवासी थानाक्षेत्र लार जनपद देवरिया ।
3. समीर पुत्र सल्लेअल्ला निवासी थानाक्षेत्र लार जनपद देवरिया ।
4.अलीशेर उर्फ गुड्डू पुत्र असलम अंसारी निवासी थानाक्षेत्र लार जनपद देवरिया ।
*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीमः-*
1.उ0नि0 श्री धर्मेन्द्र कुमार मिश्रा थाना लार जनपद देवरिया
2.का0 दीपक कुमार थाना लार जनपद देवरिया
3.का0 विपुल गिरी थाना लार जनपद देवरिया
4.का0 धनन्जय पटेल थाना लार जनपद देवरिया ।