ढोल-नगाड़ों की गूंज के बीच पांडाल में विराजमान हुए गणपति बप्पा।

स्वाभिमान जागरण संवाददाता महराजगंज।
श्यामदेउरवां में गणेशोत्सव की धूम मची हुई है। मंगलवार को भव्य शोभायात्रा के बाद गणपति बप्पा को विधिविधान के साथ पांडाल में विराजमान कराया गया। ढोल-नगाड़ों, बैंड-बाजों और जयकारों के बीच वातावरण भक्तिमय हो उठा। पंडाल को रंग-बिरंगी लाइटों, फूलों और आकर्षक सजावट से सजाया गया है। गणपति बप्पा की सुंदर प्रतिमा को शाही अंदाज में सजाकर सिंहासन पर विराजमान कराया गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे और “गणपति बप्पा मोरया, मंगल मूर्ति मोरया” के जयकारों से माहौल गुंजायमान हो उठा। स्थानीय कलाकारों ने झांकी निकाल कर कार्यक्रम में चार चांद लगाए। आयोजन समिति की ओर से बताया गया कि सुबह-शाम आरती, भजन-कीर्तन और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है। इस दौरान राहुल जायसवाल, राज अग्रवाल, रिंकू जायसवाल, सोनू, अर्जुन, अंश, किशन गुप्ता, धीरज, आदर्श, अजय, कृष, आर्यन, नीरज, मनीष, किशन, सुगनु, आदि मौजूद रहे।