वन विभाग ने अतिक्रमण के प्रयास में दो को किया गिरफ्तार।
विधिक कार्रवाई कर भेजा जेल।

स्वाभिमान जागरण संवाददाता, समरधीरा, महराजगंज।
सोहगी बरवा वन्य जीव प्रभाग निचलौल वन क्षेत्र के बुधवार गश्त दौरान डोमा वीट क0 सं0 3 से वन विभाग दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया पूछताछ में नाम रामनिवास पुत्र राम बच्चन हरि पुत्र रामबच्चन है इनके द्वारा अभ्यारण्य वन क्षेत्र डोमा वीट क0सं0 3 में बेंत व झाड़ियों को जलाकर सफाई कर अतिक्रमण करने का प्रयास किया जा रहा था। वन क्षेत्र अधिकारी सुनील राव ने बताया कि वन अभ्यारण क्षेत्र के डोमा बीट मैं बेतवा झाड़ियां को जलाकर सफाई कर आक्रमण करने का प्रयास किया जा रहा था। जिसे मौके पर गिरफ्तार कर लिया गया।उक्त गिरफ्तारी दौरान सुनील राव क्षेत्रीय वन अधिकारी रविंद्र प्रताप व दरोगा पन्नेलाल वन रक्षक व अन्य वनकर्मी उपस्थिय रहे । उक्त घटना के विरुद्ध रेंज कार्यालय, निचलौल में विधिक कार्यवाही कर रेंज केस सं 12 /2025-26 पंजीकृत कर गिरफ्तार अभियुक्तों को जेल भेज दिया गया है।