LIVE TVधर्मब्रेकिंग न्यूज़

आज निकलेगी श्रीराम कथा यज्ञ की कलश यात्रा

पांडे एन डी देहाती /स्वाभिमान जागरण

देवरिया। जिले के लार में गुरुवार से नौ दिवसीय श्रीराम कथा का आयोजन होगा। लार कस्बा के चनुकी मोड़ स्थित सरस्वती मैरेज हाल में गुरुवार से शुरू होने वाले श्री राम कथा हेतु कलश यात्रा गुरुवार को प्रातः साढ़े आठ बजे से निकाली जाएगी। उक्त कलश यात्रा चनुकी मोड़ से भेड़िहरवा टोला होते देवाश्रम मठ लार परिसर में पहुंचेगी। वहां टैंकर से लाया गया पवित्र सरयू नदी के जल से श्रद्धालु अपना कलश भरेंगे। कलश यात्रा आगे बढ़ेगी और सोनरा बारी होते हुए लखुमोड से बाजार की तरफ मुड़ जायेगी। मुख्य बाजार से होते हुए कलश यात्रा नगर भ्रमण के बाद चनुकी मोड़ तक जायेगी। जहाँ कलश स्थापित किए जाएंगे।

श्री राम कथा स्थल पर प्रत्येक दिन प्रातः 8 बजे से बेदी पूजन किया जाएगा। 28 अक्टूबर से शुरू होकर 5 सितंबर तक चलने वाले इस नव दिवसीय श्री राम कथा सायं 7 बजे से प्रारम्भ होकर रात साढ़े दस बजे तक चलेगी। उक्त कार्यक्रम में आयोध्या धाम से आये कथा मर्मज्ञ आचार्य धीरज कृष्ण श्री राम कथा पान कराएंगे।

गुरुवार को लार में कलश यात्रा मार्ग पर जुलूस के समय मांस मुर्गा की दुकाने बंद रहेंगी 

प्रशासन ने कलश यात्रा सकुशल सम्पन्न कराने के लिए व्यापक इंतजाम किए हैं। कलश यात्रा वाले मार्ग पर पड़ने वाले मीट मुर्गा की दुकाने जुलूस के समय बंद करने के निर्देश दिये गए हैं। कस्बा में पर्याप्त पुलिस बल तैनात रहेगा। 

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!