उत्तर प्रदेशब्रेकिंग न्यूज़महाराजगंज
जंगल से भटक कर गांव में घुसा हिरण।
वन विभाग ने रेस्क्यू करके जंगल में छोड़ा

स्वाभिमान जागरण संवाददाता अड्डा बाजार, महराजगंज ।
सोहगी बरवा वन्य जीव प्रभाग निचलौल वन रेंज के बहुआर खुर्द गांव में गुरुवार को हिरण जंगल से भटक कर गांव में पहुंच गया। गांव के कुत्तों को दौड़ने के बाद हिरण पास के करीब मनोज यादव के घर में घुस गया।जिसकी सूचना ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान श्यामसुंदर गुप्ता को दी, ग्राम प्रधान ने इसकी सूचना वन विभाग को बताई, सूचना मिलने पर पहुंची वन विभाग की टीम में वन दरोगा अशोक सिंह, विजय सिंह, मोहन, लल्लन आदि ने मौके पर पहुंचकर हिरण को रेस्क्यू कर लिया गया। वन क्षेत्राधिकारी सुनील राव ने बताया कि जंगल से भटक कर हिरण बहुआर खुर्द मनोज यादव की घर में घुस गया था। सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम ने हिरण को सुरक्षित रेस्क्यू करके निचलौल रेंज के उत्तरी बीट में छोड़ दिया गया।



