चतुर्थ पुण्यतिथि पर याद किए गये शिक्षाविद उदयभान मल्ल।

स्वाभिमान जागरण संवाददाता, समरधीरा, महराजगंज।
स्थानीय नगर के राजाजीपुरम वार्ड वा (बेलवा चौधरी) स्थित किसान आदर्श इण्टर कालेज में शुक्रवार को कॉलेज के संस्थापक प्रधानाचार्य स्वर्गीय उदयभान मल्ल की चतुर्थ पुण्यतिथि उन्हें याद करते हुए उनकी प्रतिमा पर श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष एवं पूर्व सांसद रमापतिराम त्रिपाठी रहे। विशिष्ट अतिथि के रूप में सदर विधायक जयमंगल कनौजिया, पनियरा विधायक ज्ञानेंद्र सिंह, भाजपा के जिला अध्यक्ष संजय पाण्डेय, वरिष्ठ नेता रविकांत पटेल तथा भाजपा नेता अजय श्रीवास्तव उपस्थित रहे।इसके अतिरिक्त कार्यक्रम में नागेंद्र मल्ल, सुरेंद्र मल्ल, शिवाजी सिंह, ओए जोसफ, अवधेश चौबे, डा.पंकज तिवारी, राधेश्याम पाण्डेय, मनीष पाण्डेय, प्रमोद कुमार जायसवाल श्री राम शाही, राजेश सिंह व कन्हैया प्रसाद समेत बड़ी संख्या में क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक एवं समाजसेवियों ने स्वर्गीय उदयभान मल्ल के प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी।
वक्ताओं ने कहा कि स्वर्गीय उदयभान मल्ल जी का जीवन सादगी, सेवा और समाजहित के कार्यों के लिए सदैव स्मरणीय रहेगा। उन्होंने उन दिनों के साधन अभावग्रस्त इस ग्रामीण क्षेत्र में शिक्षा का दीप जलने का कार्य किया, जो आज इस ग्रामीण क्षेत्र के बच्चे एवं बच्चियों के लिए शिक्षा के प्रकाश का पुंज बना हुआ है। उनके द्वारा दिखाया गया मार्ग आज भी लोगों को प्रेरित करता है।परिवारजनों ने कहा कि उनकी कमी कभी पूरी नहीं हो सकती, किंतु उनके आदर्श आने वाली पीढ़ियों को दिशा देते रहेंगे।
मंच का संचालन दिनेश पांडेय व संदीप मल्ल ने किया।



