बरगदवां में नशीली दवा के साथ युवक गिरफ्तार भेजा जेल।

स्वाभिमान जागरण संवाददाता अड्डा बाजार, महराजगंज।
पडियाताल मंदिर के पास से भारी मात्रा में नशीली दवा के साथ पुलिस व एसएसबी की संयुक्त टीम बरगदवां के एक युवक को गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही करते हुए जेल भेज दिया। वृहस्पतिवार की शाम करीब पांच बजे मुखबिर से पुलिस एवं एसएसबी की संयुक्त टीम को सूचना मिला की बरगदवां थाना क्षेत्र के पडियाताल मंदिर के पास एक युवक भारी मात्रा में नशीली दवा लेकर नेपाल जाने वाला है। जिस पर संयुक्त टीम मौके पर पहुंच घेराबंदी कर युवक को पकड़ लिया जांच के दौरान युवक के पास से तलाशी लेने पर 60 शीशी डायजापाम इन्जेक्सन, 59 शीशी बुप्रेनारफीन इन्जेक्सन, 60 शीशी पेरानगन इन्जेक्सन, प्रोक्सीको इस्पास टैबलेट 2366 टेबलेट, स्पैस्मो-प्रोक्सीवोन प्लस 62 पत्ता, नाईट्रावेट 10 पत्ता, तथा आनरेक्स कफ सीरप 37 शीशी नाजायज नशीली दवा व एक अदद मोबाईल रीयल मी कम्पनी व जामा तलाशी का 280 रूपये नगद बरामद हुआ। पकड़े गये युवक की पहचान बरगदवां निवासी आशीष चौधरी के रुप में हुआ।इस संबंध में बरगदवां थानाध्यक्ष योगेन्द्र कुमार ने बताया की नशीली दवा के साथ पकड़े गये आरोपी युवक आशीष चौधरी को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया।