उत्तर प्रदेशब्रेकिंग न्यूज़महाराजगंजस्वास्थ्य
उत्कृष्ट सेवा के लिए डा.अमर किए गए सम्मानित।

स्वाभिमान जागरण संवाददाता अड्डा बाजार, महराजगंज।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर कार्यरत चिकित्सक अमरनाथ जयसवाल को उनके उत्कृष्ट सेवा कार्य के लिए जिलाधिकारी महाराजगंज द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। डॉक्टर जायसवाल मृदुभाषीय
होने के साथ ही अपने कर्तव्यों के प्रति निष्ठा के साथ कार्य किए जाने के लिए जाने जाते हैं। उनका मानना है कि प्रथम दृष्टि अपने आचरण एवं स्वभाव से रोगी को संतुष्ट कर इलाज किया जाए तो मानसिक रूप से दवा बेहतर परिणाम देता है। इस दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा अधिकारी सहित स्वास्थ्य विभाग के अन्य अधिकारी कर्मचारी गण मौजूद रहे।