LIVE TVउत्तर प्रदेश
प्रभारी विहीन कस्बा चौकी लार
स्थानीय नागरिकों ने चौकी प्रभारी तैनात करने की मांग की

स्वाभिमान जागरण संवाददाता
देवरिया। जिले के संवेदनशील कस्बा लार की चौकी पिछले चार दिनों से प्रभारी विहीन चल रही है। स्थानीय नागरिकों ने लार कस्बा चौकी पर प्रभारी तैनात करने की मांग की है।
मंगलवार को पुलिस अधीक्षक ने दुष्कर्म के एक मामले में चौकी प्रभारी की लापरवाही मानते हुए उन्हें तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया था। सस्पेंशन के चार दिन बाद भी लार कस्बा चौकी पर किसी प्रभारी की तैनाती नहीं किए जाने को लेकर स्थानीय कस्बा में तरह तरह की चर्चाएं हो रहीं हैं। स्थानीय नागरिकों ने पुलिस अधीक्षक से लार कस्बा चौकी पर प्रभारी के तैनाती की मांग की है।