श्री श्री गणेश पूजा युवा मित्र समिति द्वारा भव्य झांकी एवं जागरण का किया गया आयोजन।

स्वाभिमान जागरण संवाददाता, पुरन्दरपुर, महराजगंज
फरेंदा क्षेत्र के ग्राम सभा पिपरा विशम्भरपुर में श्री श्री गणेश पूजा युवा मित्र समिति द्वारा बीती रात उक्त गांव के चौराहे पर एक भव्य झांकी एवं जागरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस धार्मिक आयोजन में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी और देर रात तक भक्तिमय माहौल बना रहा।कार्यक्रम का शुभारंभ गणेश पूजन के साथ हुआ जिसके पश्चात भगवान भोलेनाथ, हनुमान जी आकर्षक झांकियों का प्रदर्शन किया गया। भगवान गणेश की भव्य झांकी ने उपस्थित लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। इसके बाद देर रात तक जागरण का आयोजन हुआ, जिसमें भजन-कीर्तन, भक्ति गीत एवं सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने समा बांध दिया।इस कार्यक्रम में समिति के अध्यक्ष संदीप मद्धेशिया, उपाध्यक्ष श्याम नारायण गुप्ता, तथा सदस्यगण शैलेश कुमार, भरत, राकेश मौर्य,महाजन गुप्ता,पंकज साहनी प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।इसके अतिरिक्त ग्राम प्रधान प्रतिनिधि साधुसरन सहानी भी विशेष अतिथि के रूप में मौजूद रहें और उन्होंने समिति के इस प्रयास की सराहना की।