श्यामदेउरवा पीएचसी के सामने दो बाइक में टक्कर, तीन घायल।

स्वाभिमान जागरण संवाददाता महराजगंज।
श्यामदेउरवा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के सामने सोमवार को दो बाइक की टक्कर में तीन लोग घायल हो गए। घटना में श्यामदेउरवा थाना क्षेत्र के पुरैना निवासी रामदेव (65 वर्ष) और उनकी नातिन लक्ष्मी (14 वर्ष) शामिल हैं। उनका पीएचसी पर इलाज चल रहा है। दूसरी बाइक पर सिंदुरिया थाना क्षेत्र के मिठौरा निवासी प्रद्युम्न कुमार (27 वर्ष) सवार थे। वह अपनी माँ को गोरखपुर में इलाज के लिए बस में बिठाने के बाद वापस गोरखपुर जा रहा था। दुर्घटना उस समय हुई जब रामदेव अस्पताल की तरफ मुड़ने वाले थे और पीछे से आ रही तेज रफ्तार बाइक से टक्कर हो गई। स्थानीय लोगों की मदद से तीनों घायलों को तुरंत पीएचसी में भर्ती कराया गया। जहां उनका इलाज करने के बाद घर के लिए छोड़ दिया गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों वाहन चालकों को थाने ले गई है। थानाध्यक्ष अभिषेक सिंह ने बताया कि दोनों पक्ष आपस मे सुलह समझौता कर लिए है।



