स्टार हॉस्पिटल ने डॉ. अम्बेडकर पुस्तकालय महाअभियान को दिया आर्थिक सहयोग, लोगों ने की प्रशंसा।

स्वाभिमान जागरण संवाददाता, पुरन्दरपुर, महराजगंज।
क्षेत्र के प्रतिष्ठित स्टार हॉस्पिटल के डॉ. अरुण चतुर्वेदी एवं डॉ. प्रोपराइटर नीना चतुर्वेदी ने शिक्षा क्षेत्र में एक सराहनीय पहल करते हुए गरीब और जरूरतमंद बच्चों की पढ़ाई हेतु संचालित डॉ. अम्बेडकर पुस्तकालय महाअभियान को 5100/ (पाँच हजार एक सौ रुपये) का आर्थिक योगदान प्रदान किया।यह सहयोग महाअभियान के संस्थापक भीमसेन गौतम को सौंपा गया। जो वर्षो से शिक्षा के क्षेत्र में निःस्वार्थ कार्य कर रहे हैं। इस योगदान ने न केवल समाज में शिक्षा के प्रति जागरूकता को बल दिया है,बल्कि दान की संस्कृति को भी एक नया आयाम प्रदान किया है।ज्ञात हो कि डॉ. अरुण चतुर्वेदी न केवल चिकित्सा के क्षेत्र में ख्यातिप्राप्त हैं,बल्कि समाजसेवा और शिक्षा के क्षेत्र में भी उनकी सक्रिय भागीदारी हमेशा से प्रेरणास्पद रहतीं है।उनके इस सहयोग की क्षेत्रीय स्तर पर भूरी-भूरी प्रशंसा हो रही है। महाअभियान से जुड़े बाबूलाल मैनेजर साहब, दिनेश चंद्रा (ग्राम प्रधान), महेंद्र (ग्राम प्रधान), युवराज कुमार, रामनरेश पासवान, लाल जी प्रसाद, बीना एडवोकेट, अनिल पासवान एडवोकेट, तथा संजय राव ने डॉ. दंपत्ति को हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए उनके इस मानवीय प्रयास को सराहा हैं।महाअभियान के संस्थापक भीमसेन गौतम ने कहा कि जब समाज के प्रतिष्ठित व्यक्ति शिक्षा जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्र में योगदान देते हैं, तो वह समाज को नई दिशा और ऊर्जा प्रदान करता है।



