उत्तर प्रदेशब्रेकिंग न्यूज़महाराजगंज
बंदरो के हमले से दर्जन भर लोग जख्मी।

स्वाभिमान जागरण संवाददाता अड्डा बाजार महराजगंज।
निचलौल थानाक्षेत्र के ग्राम बैदौली में एक सप्ताह के अंदर एक दर्जन ग्रामीणों को बंदरों ने काटकर जख्मी कर दिया है।
ग्रामीण राकेश सिंह शाही, राजकुमार, शिल्पा कुमारी, गोविंद सिंह, गेना देवी, ऋषिकेश गुप्ता, इसरावती देवी, कमलावती, नीरज, करन और दुलारी देवी को बारी बारी से बंदरों ने काटकर जख्मी कर दिया। इस गांव के निवासी पूर्व छोटेलाल सिंह ने बताया कि गांव में बंदरों के डर से कोई महिला गेहूं और अन्य अनाज सूखाने के लिए छत पर नहीं डालती है। छत पर कोई अनाज या खाने वाली वस्तु मिलने पर बंदर नुकसान कर दे रहे हैं। पूरे गांव के लोग इससे परेशान हैं। उन्होंने वन विभाग के अधिकारियों से बंदरों को पकड़वाने की व्यवस्था करने की मांग की है।



