मेहरौना में धारदार हथियार से चिखना बेचने वाले दुकानदार की हत्या
घर से कुछ दूर स्थित शराब की दुकान के समीप ठेले पर बेचता था चिखना

स्वाभिमान जागरण संवाददाता/देवरिया
हत्या
मेहरौना में धारदार हथियार से युवक की हत्या
शराब भट्ठी के समीप लगाता था चिखना की दुकान
मृतक की जेब में शाम की भूजा बिक्री के रूपये सुरक्षित मिले
मृतक का मोबाईल गायब
सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही पुलिस
हत्या के कारणों का पता नहीं लग रहा
देवरिया। लार थाना क्षेत्र के मेहरौना में अपने घर से दूर शराब की दुकान के समीप ठेला पर भूजा चिखना बेचने वाले एक 25 वर्षीय युवक पर कुछ लोगों ने धारदार हथियार से हमला कर दिया। लहूलुहान हाल में उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लार पहुँचाया गया। डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए देवरिया भेज दिया।
मंगलवार की रात लगभग 9 लार थाना के मेहरौना के भेड़िहरवा टोला के राजू पाल पुत्र स्वर्गीय रुदल पाल (उम्र 25 वर्ष )को करचो जाने वाली सड़क की तीमुहानी पर किसी बात को लेकर कुछ लोगों ने धारदार हथियार से हमला कर दिया। उसके गले और चेहरे पर चोट के निशान हैं।
मृतक अपने घर से दूर स्थित शराब की दुकान के समीप चिखना की दुकान लगाता था। घटना के समय दुकान पर भीड़ नहीं थी, क्योकि रात लगभग नौ बजने वाले थे तो ग्राहक नहीं थे। इस बीच न जाने किस से उसका किसी बात को लेकर विवाद हुआ और इस विवाद में उसके ऊपर धारदार हथियार से हमला हो गया। वह जमीन पर गिरा पड़ा था। उसके भाई को सूचना मिली तो वह घटना स्थल पर पहुंचा, जहाँ राजू लहूलुहान पड़ा था। उसे अस्पताल ले जाया गया। अस्पताल के डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक की जेब में शाम की भूजा बिक्री के लगभग सात सौ रूपये सुरक्षित मिले, लेकिन उसका मोबाईल नहीं मिला। आशंका व्यक्त की जा रही है कि हमलावर उसकी मोबाईल लेते गए होंगे। घटना के बाद मेहरौना में भय और दहशत का वातावरण छा गया। घटना के कारणों की स्थिति स्पष्ट नहीं है। बुधवार सुबह 6 बजे से ही पुलिस सीसीटीवी कैमरों को खंगालने में जुटी है। पुलिस मामले की तहकीकात कर अपराधियों तक पहुंचने में लगी है।
इस मामले में मृतक के भाई राम जीत पाल ने पुलिस को अज्ञात बदमाशों के खिलाफ तहरीर दी, जिसपर पुलिस ने रात में ही हत्या का केस दर्ज मामले की विवेचना शुरू कर दी है।