धनगर समाज ने शासन से की मांग, राजू पाल के हत्यारे हों गिरफ्तार व सरकार करे आर्थिक मदद
एसपी विक्रांत वीर ने घटना स्थल का किया निरीक्षण

स्वाभिमान जागरण संवाददाता
देवरिया। मेहरौना में भूजा विक्रेता राजू पाल की हत्या के बाद धनगर समाज में गुस्सा है। पोस्टमार्टम हाउस पर अपने समर्थकों के साथ पहुंचे कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष व धनगर समाज के नेता जय प्रकाश पाल ने मीडिया से बातचीत में कहा कि राजू पाल शरीर से काफी मजबूत था। एक दो लोग उससे अंट नहीं सकते। वह पाल समाज का स्तम्भ था। पाल समाज शासन /प्रशासन से मांग करता है कि हत्यारों की शीघ्र गिरफ्तारी हो, सरकार राजू पाल के परिजनों की आर्थिक मदद करे। उनकी पत्नी गूंगी है, दो बच्चे हैं जिनके परवरिश का कोई जरिया नहीं है। यदि हत्यारे शीघ्र गिरफ्तार नहीं किए गए तो सड़क पर विरोध प्रदर्शन कर न्याय की मांग की जायेगी।
24 घंटे के अंदर घटना के खुलासा का दावा
भूजा बिक्रेता मेहरौना निवासी 25 वर्षीय राजू पाल की धारदार हथियार से हमला कर मौत के घाट उतार दिया गया था। घटना मंगलवार की रात लगभग नौ बजे हुई। उसके बाद से स्थानीय स्तर से लगायत जिले स्तर तक के अधिकारी सक्रिय हो गए थे। थानाध्यक्ष महेंद्र चतुर्वेदी, सीओ मनोज कुमार, एडिशनल एसपी सुनील कुमार सिंह ने रात में ही घटनास्थल का निरीक्षण किया था । राजू पाल के स्वजनों से बात की। राजू पाल के भाई रामजीत पाल की तहरीर पर पुलिस ने रात ही अज्ञात बदमाशों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर तुरंत आरोपियों की धर पकड़ में लगी है। दूसरे दिन दोपहर बाद देवरिया के पुलिस अधीक्षक विक्रांत वीर ने पुलिस अधिकारियों के साथ घटना स्थल का निरीक्षण किया। उन्होंने पीड़ित परिवार से बात चीत की।
घटना के सबंध में पूछे जाने पर थानाध्यक्ष महेंद्र चतुर्वेदी ने कहा कि पूरी पुलिस टीम रात से ही लगी है। घटना का शीघ्र अनावरण होगा और हत्याभियुक्त गिरफ्तार किए जायेंगे।