आईजीआरएस शिकायत के निस्तारण में देवरिया पुलिस अव्वल
देवरिया एसपी विक्रांत वीर की सर्वत्र हो रही प्रशंसा

स्वाभिमान जागरण संवाददाता देवरिया।
IGRS (समन्वित शिकायत निवारण प्रणाली) से प्राप्त शिकायती प्रार्थना पत्रों के त्वरित व गुणवत्तापूर्ण निस्तारण में जनपद देवरिया को पूरे प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त हुआ। पुलिस अधीक्षक देवरिया विक्रान्त वीर के निर्देशन में जनपद देवरिया को पूरे प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त होने पर उनकी सर्वत्र प्रसंशा हो रही है। पुलिस अधीक्षक द्वारा IGRS शाखा की पूरी टीम को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया जायेगा।
देवरिया पुलिस विभाग में आईजीआरएस प्रभारी राजेश कुमार पाण्डेय के नेतृत्व में IGRS शाखा द्वारा जनपद के समस्त थानों से समन्वय स्थापित कर IGRS पोर्टल से प्राप्त होने वाली समस्त शिकायतों का निर्धारित समयावधि में निष्पक्ष व गुणवत्तापूर्ण निस्तारण कराया गया व तत्परता पूर्वक आख्या अपलोड की गयी जिसके फलस्वरूप विगत माह अगस्त 2025 में पूरे प्रदेश में जनपद देवरिया द्वारा प्रथम स्थान प्राप्त किया गया है ।इसके अतरिक्त विगत माह अगस्त में जनपद के 16 थानों द्वारा भी 100 अंको में से 100 अंक (100%) के साथ प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त किया गया । जिसका विवरण निम्नवत है- भटनी, भाटपाररानी, कोतवाली, तरकुलवा, लार, गौरीबाजार, सलेमपुर, रुद्रपुर, महुआडीह, भलुअनी, सुरौली, श्रीरामपुर, एकौना, मईल, बरहज एवं बनकटा है ।विगत अगस्त माह में जनपद में IGRS (समन्वित शिकायत निवारण प्रणाली) के माध्यम से आमजन से प्राप्त कुल 2528 शिकायतों का आईजीआरएस टीम द्वारा जनपद के समस्त थानों से समन्वय स्थापित कर शिकायतों में आवश्यक कार्यवाही करवाते हुए 100% गुणवत्तापूर्ण सफलतापूर्वक निस्तारण कराया गया । इस प्रदर्शन के आधार पर उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा जनपद देवरिया को 125 अंको में से 125 अंक (100%) के साथ प्रदेश में प्रथम रैंक प्रदान की गयी ।
आई.जी.आर.एस. टीम देवरियाः-
1.प्रभारी निरीक्षक राजेश पाण्डेय
2.हे0का0 इबरार अहमद
3.का0 दिलीप कुमार यादव
4.का0 शिवा नन्दन मिश्र
5.का0 अवनीश यादव
6.का0 राजीव त्रिपाठी
7.म0का0 पूनम सिंह
8.म0का0 रोमा सोनकर
9.म0का0 अनीता
10.म0का0 प्रेमशीला सरोज
11.म0का0 सीमा प्रजापति