नगर पंचायत बृजमनगंज में पैंतीस दूकानों का हुआ भूमि पूजन, विकास की गति में आयेगी तेजी।
नगरोदय योजना के तहत होगा निर्माण कार्य।

स्वाभिमान जागरण संवाददाता बृजमनगंज, महराजगंज l
नगर पंचायत बृजमनगंज के वार्ड नंबर चौदह महात्मा गांधी नगर में नगरोदय योजना के अंतर्गत एक करोड़ पैतालीस लाख की लागत से 35 कमरों की व्यावसायिक दुकानों के लिए नगर अध्यक्ष राकेश जायसवाल ने रविवार को भूमि पूजन किया।
राकेश जायसवाल ने बताया कि इस कार्य के लिए एक करोड़ पैतालीस लाख रुपए स्वीकृत हुए हैं जिससे नगरोदय योजना के अंतर्गत निर्माण कराया जा रहा है।उन्होंने इसके लिए पूर्व विधायक बजरंग बहादुर सिंह, केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी, भाजपा जिला अध्यक्ष को धन्यवाद किया
नगर अध्यक्ष राकेश जायसवाल ने कहा कि इस मार्केट के निर्माण से व्यापारियों को अपने व्यवसाय को बढ़ाने का अवसर मिलेगा और स्थानीय लोगों को भी रोजगार के नए अवसर प्राप्त होंगे। उन्होंने कहा कि नगर पंचायत बृजमनगंज के विकास के लिए निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं और इस मार्केट का निर्माण भी उसी दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।इससे क्षेत्र की आर्थिक स्थिति में सुधार होगा और स्थानीय लोगों को भी लाभ होगा। उन्होंने कहा कि नगर पंचायत बृजमनगंज के विकास के लिए सभी वर्गों के लोगों का सहयोग और समर्थन आवश्यक है।
इस कार्यक्रम में नगर अध्यक्ष के साथ तमाम गणमान्य लोगों की उपस्थिति बनी रही।