बेरोजगारी महंगाई भ्रष्टाचार से जनता पूरी तरह त्रस्त -पूर्व सभापति।

स्वाभिमान जागरण संवाददाता, पुरन्दरपुर, महराजगंज।
समाजवादी पार्टी ने फरेंदा विधानसभा क्षेत्र के लेहड़ा खास गांव में स्थित समय माता मंदिर परिसर में रविवार को पीडीए महापंचायत का बैठक किया। कार्यक्रम में क्षेत्र के कोने-कोने से भारी संख्या में लोग जुटे और जनसमस्याओं को लेकर जमकर आवाज उठाई गई। बैठक को संबोधित करते हुए विधान परिषद के पूर्व सभापति गणेश शंकर पांडेय ने कहा कि प्रदेश की जनता इस समय बेरोजगारी, महंगाई और भ्रष्टाचार जैसी गंभीर समस्याओं से जूझ रही है। उन्होंने आगे कहा कि अब जनता ने मन बना लिया है कि 2027 के विधानसभा चुनाव में प्रदेश में पीडीए (प्रगतिशील लोकतांत्रिक गठबंधन) की सरकार बनानी है। इसके पश्चात फरेंदा पूर्व विधायक विनोद मणि तिवारी ने बोलते हुए आरोप लगाया कि तहसीलों और थानों में गरीबों और किसानों से भारी वसूली की जा रही है।बिना पैसे के कोई सुनवाई नहीं हो रही है, न्याय तक पहुंचना आम लोगों के लिए मुश्किल होता जा रहा है। उन्होंने क्षेत्र की बिगड़ती आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं है। फरेंदा क्षेत्र को सूखाग्रस्त घोषित किया जाए, इस वर्ष बरसात न होने के कारण धान की फसलें पूरी तरह से सूख चुकी हैं। साथ ही उन्होंने किसानों को सिंचाई के लिए फ्री बिजली दिए जाने की मांग की।महापंचायत में सपा नेता अमित चौबे, विजय बहादुर चौधरी, सरजू यादव, जितेंद्र यादव, देवेंद्र पांडेय, दिलीप तिवारी, सतीश यादव सहित कई अन्य लोग शामिल रहे।