उत्तर प्रदेशब्रेकिंग न्यूज़महाराजगंजस्वास्थ्य

जल जीवन मिशन के तहत बने ओवरहेड टैंक का फरेंदा विधायक ने किया लोकार्पण।

 

 

स्वाभिमान जागरण संवाददाता बृजमनगंज महराजगंज।

 

कोल्हुई क्षेत्र के शिकारगढ़ ग्रामसभा में सोमवार को जल जीवन मिशन के अंतर्गत नवनिर्मित पानी के ओवरहेड टैंक का कांग्रेस विधायक वीरेंद्र चौधरी ने लोकार्पण किया। इस अवसर पर ग्रामीणों में प्रसन्नता की लहर दौड़ गई ।

विधायक ने फीता काटकर और नारियल फोड़कर टंकी का विधिवत शुभारंभ किया। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि जल जीवन मिशन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू की गई एक महत्वाकांक्षी योजना है, जिसका उद्देश्य हर घर तक शुद्ध पेयजल पहुंचाना है। उन्होंने कहा कि यह टंकी ग्रामीणों की वर्षों पुरानी पानी की समस्या का समाधान करेगी।

उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि क्षेत्र में विकास कार्यों को और गति दी जाएगी तथा जो भी समस्याएं होंगी, उन्हें प्राथमिकता के आधार पर हल किया जाएगा। इस अवसर पर प्रधान प्रतिनिधि सर्वेन्द्र राय, अरविंद राय, कुंज विहारी निषाद,एक्सईएन। आतिफ हुसैन,एई अजय कुमार सिंह,जेई पंकज कुमार,भानु प्रकाश चौबे,प्रोजेक्ट मैनेजर दिनेश अग्रवाल,विश्वनाथ चक्रवर्ती,राणा देव ,नीलेश मौर्या,गौरव श्रीवताव,कुंतल पौल, पुरूषोत्तम, भनवार सिंह समेत कांग्रेस कार्यकर्ता, एवं बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे। ग्रामवासियों ने इस सुविधा के लिए विधायक एवं प्रशासन का आभार व्यक्त किया।

DSJ0081

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!