शान्ति एवं सौहार्द पूर्वक मनाए नवरात्रि का त्योहार – उप जिलाधिकारी।
नवरात्रि पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक सम्पन्न।

स्वाभिमान जागरण संवाददाता बृजमनगंज महराजगंज।
आगामी नवरात्रि पर्व को शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण तरीके से मनाए जाने को लेकर लेहड़ा दुर्गा मंदिर परिसर में सोमवार को पीस कमेटी की बैठक आयोजित की गई।
बैठक में एसडीएम शैलेन्द्र गौतम ने कहा कि नवरात्रि पर्व पर श्रद्धालुओं की बड़ी संख्या में आवाजाही होगी, ऐसे में सभी लोग आपसी भाईचारे व सौहार्द बनाए रखें। किसी भी प्रकार की अफवाह या विवाद की स्थिति में तुरंत प्रशासन को सूचित करें।
थानाध्यक्ष सत्यप्रकाश सिंह ने कहा कि नवरात्रि में सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रहेगी। असामाजिक तत्वों पर कड़ी निगरानी रखी जाएगी। उन्होंने श्रद्धालुओं व स्थानीय लोगों से अपील की कि वे सहयोगात्मक रवैया अपनाएं और त्योहार को शांति व उल्लास के साथ मनाएं।
बैठक की अध्यक्षता फरेंदा एसडीएम शैलेन्द्र गौतम ने की।
इस दौरान फरेंदा नायब तहसीलदार अंकित कुमार, बीडीओ के के शुक्ल, ए डी ओ गुलाब पाठक बृजमनगंज सहित मंदिर के पुजारी ओमप्रकाश पांडेय, हरिश्चंद पांडेय, मंदिर परिसर के दुकानदार एवं स्थानीय लोग मौजूद रहे।