अल्पसंख्यक समाज की सच्ची हितैषी है कांग्रेस – दीनदयाल यादव
कांग्रेस की बैठक

स्वाभिमान जागरण संवाददाता
देवरिया। आज अल्पसंख्यक समाज अगर सम्मान के साथ पूरे देश में जी रहा है तो यह कांग्रेस की देन है अब तक इस समाज का जो भी विकास हुआ है वह कांग्रेस ने किया है उक्त बातें सलेमपुर नगर के हरैया लाला वार्ड में अल्पसंख्यक कांग्रेस की आयोजित बैठक को सम्बोधित करते हुए प्रभारी जिला उपाध्यक्ष दीनदयाल यादव ने कहा उन्होंने कहा कि कांग्रेस ही अल्पसंख्यक समाज की सच्ची हितैषी है। निवर्तमान जिलाध्यक्ष इस्लाम खान ने कहा कि आज की बैठक में संगठन सृजन अभियान के तहत लोगों को अल्पसंख्यक कांग्रेस में जोड़ने की योजना बनाई गई। बिना कांग्रेस के इस देश का भला नहीं हो सकता है। पूर्व जिला उपाध्यक्ष पीसीसी सदस्य दीनदयाल प्रसाद ने कहा कि आज देश की जनता भाजपा के कुशासन से तंग आ गई है समाज का सभी वर्ग तेजी से कांग्रेस के साथ जुड़ रहा है।आज नौजवान बेरोजगारी का शिकार हो गया है।किसानों को समय से खाद नही मिल पा रहा है।बैठक को आनंद शंकर,असरफ़ अली,शमशेर आजमी,मास्टर शब्बीर,इम्तियाज अली,कमरुद्दीन अंसारी,इजहारुल अंसारी, राजू खान,अयूब अंसारी,इल्तजा हासमी रमाकांत प्रसाद, रजनीकांत भारती आदि ने सम्बोधित किया।



