LIVE TVउत्तर प्रदेशदेवरियाब्रेकिंग न्यूज़

दो सड़क हादसा : पांच घायल

पहली घटना सरकड़ा दूसरी घटना नदौली के समीप हुई

स्वाभिमान जागरण संवाददाता

देवरिया। रविवार को लार थाना क्षेत्र में दो सड़क हादसे हुए। अलग अलग हुई दो मार्ग दुर्घटनाओं में कुल पांच लोग घायल हुए।

पहली घटना लार थाना क्षेत्र के सजाव लार मार्ग पर सरकड़ा गांव के सामने हुई। दो बाइकों की आमने-सामने टक्कर में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर मौजूद लोगों ने तीनों घायलों को सीएचसी लार पहुंचाया। जहां डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
लार थाना क्षेत्र के सजाव गांव निवासी कामेश्वर दुबे (65) पुत्र सीता शरण दुबे बाइक से लार से वापस अपने गांव सजाव जा रहे थे। लार थाना क्षेत्र के खरका तुला गांव के दो युवक आकाश (22) पुत्र रामविलास व दुर्गेश (25) पुत्र जवाहर चौहान लार आ रहे थे। लार सजाव मार्ग पर सरकड़ा गांव के सामने पहुंचे थे कि सरकड़ा गांव के सामने कामेश्वर दुबे की बाइक में आकाश व दुर्गेश की बाइक से आमने सामने टक्कर हो गई। इस हादसे में बाइक सवार कामेश्वर दुबे, आकाश व दुर्गेश घायल हो गए।

दूसरी घटना लार थाना क्षेत्र के नदौली लार मार्ग पर रविवार की शाम ई रिक्शा पलटने से दो महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। घायल दोनों महिलाओं का इलाज सीएचसी लार पर कराया गया।लार थाना क्षेत्र के कस्बा के हरिजन बस्ती वार्ड की दो महिलाएं मीरा देवी (45) पत्नी गजाधर व बसंती देवी (50) पत्नी रामबहादुर ई रिक्शा से नदौली गांव के समीप सरयू नदी में जिउतिया व्रत पर स्नान करने गई थी।सरयू नदी में स्नान करने के बाद वापस घर लौटते समय नदौली गांव के सामने ही ई रिक्शा पलट गया। ई रिक्शा पलटने से ई-रिक्शा में सवार मीरा देवी व बसंती देवी गंभीर रूप से घायल हो गई। मौके पर मौजूद लोगों ने मीरा देवी व बसंती देवी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लार पहुंचाया। जहां डॉक्टर ने प्राथमिक इलाज किया।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!