LIVE TVअपराधगोरखपुर

गोरखपुर में बवाल : पशु तस्करों ने छात्र की हत्या की, विरोध में अगजनी, पथराव

स्वाभिमान जागरण संवाददाता

गोरखपुर। नीट की तैयारी कर रहे एक छात्र की पशु तस्करों ने हत्या कर दी। घटना के बाद बवाल बढ़ गया। आगजनी और पथराव के बीच स्थिति सम्हालने में पुलिस के पसीने उतर गए।

सोमवार रात साढ़े 11 बजे 10–12 पशु तस्कर तीन गाड़ियों से छात्र के गोदाम को लूटने पहुंचे थे। इसकी सूचना छात्र के बुआ के लड़के ने फोन पर दी। छात्र स्कूटी से मौके पर पहुंचा। साथ में 10–15 ग्रामीण भी थे। उनका तस्करों से आमना-सामना हो गया। तस्करों ने छात्र को पकड़कर जबरन डीसीएम में बैठा लिया और बाद में उसकी हत्या कर दी।गुस्साई भीड़ ने एक पशु तस्कर को पकड़ लिया, उसकी गाड़ी फूंक दी और उसे पीट-पीटकर अधमरा कर दिया। उसे बचाने की कोशिश में एसपी नॉर्थ जितेंद्र श्रीवास्तव और पिपराइच थाना प्रभारी से भी हाथापाई हुई।इसमें SP और एक दरोगा घायल हो गए। पकड़े गए तस्कर को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। वारदात पिपराइच के मऊआचापी गांव की है। छात्र के घर और गोदाम के बीच की दूरी लगभग 500 मीटर है। तस्करों की पिकअप में 2–3 मवेशी भी बरामद हुए हैं।छात्र की हत्या की खबर फैलते ही मंगलवार सुबह गुस्साई लोगों ने गोरखपुर–पिपराइच रोड पर जाम लगा दिया। चार थानों की फोर्स और PAC मौके पर तैनात कर दी गई है। भीड़ और पुलिस आमने-सामने हैं; माहौल तनावपूर्ण है।भीड़ ने पुलिसकर्मियों पर पथराव भी किया है। स्थिति तनावपूर्ण है। जिले के कई थानो की फ़ोर्स बुलाई जा रही है।मंगलवार की सुबह गुस्साए ग्रामीणों ने भट्ठा चौराहा जाम कर दिया। गोरखपुर–पिपराइच मार्ग पर लंबा जाम लग गया। ट्रैफिक को कुसम्ही की ओर डायवर्ट किया गया और पादरी बाजार से भट्ठा चौराहा की ओर जाने वाले वाहनों को रोक दिया गया है ।परिजन आरोप लगा रहे हैं कि पुलिस ने लापरवाही बरती। उनका कहना है कि अगर समय रहते दीपक को खोजा गया होता तो उसकी जान बच सकती थी। पुलिस ने ग्रामीणों को हटाने का प्रयास किया तो भीड़ दोबारा आक्रामक हो गई और पुलिस पर पथराव कर दिया।घटना के बाद भगदड़ मच गई। स्थिति संभालने के लिए पुलिस को लाठी चार्ज करना पड़ा। स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है। मामले की गंभीरता को देखते हुए गांव के साथ ही भट्ठा चौराहा पर पीएसी और भारी पुलिस बल तैनात है।

 

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!