LIVE TVअपराधब्रेकिंग न्यूज़

लार से पढ़ा कर बेल्थरा जा रहे शिक्षक पर चली गोली

उभाव थाना के मुजौना के समीप हुई घटना

स्वाभिमान जागरण संवाददाता

देवरिया। लार थाना क्षेत्र के भरौली सरकारी स्कूल के अध्यापक को बेल्थरा जाते समय बदमाशों ने गोली मार दी। घायल शिक्षक का इलाज मऊ में चल रहा है। घटना बलिया जिले के उभांव थाना क्षेत्र के मुजौना गांव के समीप की है।  अपाची बाइक सवार नकाबपोश तीन बदमाशों ने घटना को अंजाम दिया है। बेल्थरा नगर के वार्ड नम्बर 10 निवासी देवेन्द्र यादव 57 वर्ष पुत्र स्व सागर यादव देवरिया जिले के लार क्षेत्र स्थित प्राथमिक विद्यालय भरौली में प्रधानाध्यापक हैं। नित्य की भांति स्कूल की एक शिक्षिका के साथ बाईक से वे बेल्थरा जा रहे थे। इस बीच पहले से घात लगाए अपाची बाइक सवार बदमाशों ने शिक्षक का बाइक रोककर सोने की चेन छीन लिया विरोध करने पर तमंचे से दो बदमाशों ने फायर झोक दिया जिससे देवेन्द्र यादव और शिक्षिका जमीन पर गिर गए। मौका देख तीनो बदमाश  फरार हो गए। शिक्षिका के शोर मचाने पर आसपास के लोग आ गए और आनन फानन में सीएचसी सीयर ले गए जहाँ डॉक्टर ने स्थिति नाजुक देख रेफर कर दिया। मऊ में शिक्षक का इलाज चल रहा है।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!