लार से बेल्थरा जा रहे प्रधानाध्यापक की गोली मारकर हत्या
बलिया के एसपी ने 24 घंटे के भीतर बदमाशों को पकड़ने का किया दावा

लार क्षेत्र स्थित भरौली कम्पोजिट विद्यालय के प्रधानाध्यापक की गोली मार कर हत्या
एसपी बलिया ओमवीर सिंह का दावा – 24 घंटे के भीतर घटना में सम्मलित बदमाश पकड़ लिए जाएंगे
उभाव के थानाध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद सिंह ने शिक्षिका कंचन सिंह से ली घटना की जानकारी
स्वाभिमान जागरण संवाददाता देवरिया। जिले के लार ब्लाक के भरौली कम्पोजिट विद्यालय के प्रधाध्यापक की घर जाते समय बदमाशों ने गोली मार कर हत्या कर दी। बाईक पर साथ जा रही शिक्षिका से अस्पताल में पहुंचकर उभाव के थानाध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद सिंह ने घटना की पूरी जानकारी एकत्रित की। एसपी बलिया ओमबीर सिंह ने दावा किया कि सीसी टीवी फुटेज निकलवा लिया गया है 24 घंटे के भीतर बदमाश पकड़ लिए जाएंगे।
बलिया जिले के बेल्थरा के देवेंद्र यादव लार थाना क्षेत्र के भरौली में प्रधान अध्यापक हैं। मंगलवार को उनके स्कूल पर संकुल की बैठक हुई। बैठक में न्याय पंचायत भरौली क्षेत्र के सभी परिषदीय स्कूलों के अध्यापक पहुंचे थे। बैठक के बाद भरौली में ही तैनात सहायक अध्यापिका कंचन सिंह को बाइक पर बैठा कर देवेंद्र यादव बेल्थरा के लिए निकले। भागलपुर पुल पार करते ही पहले से घात लगाकर बैठे अपाची सवार तीन बदमाश मुजौना गांव के पास ओवरटेक कर उनकी बाइक रोक ली। शिक्षिका कंचन सिंह के अनुसार बदमाशों ने सोने की चेन छीनने की कोशिश की। देवेंद्र ने विरोध किया, तो एक बदमाश ने उन्हें गोली मार दी।
बाइक से गिरने की वजह से और मारने पीटने से कंचन सिंह भी घायल हो गयीं। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों को सीयर सीएचसी पहुंचाया। वहां डॉक्टर ने देवेंद्र यादव की गंभीर स्थिति देख वाराणसी ट्रामा सेंटर रेफर किया, गाजीपुर के समीप देवेंद्र ने दम तोड़ दिया।
देवेंद्र यादव के घर पत्नी प्रेमशीला (52), बेटी स्वीटी (22), दो बेटे पवन (32), दीपक (20) रहते हैं। दो बड़ी बेटियों साधना (35) और सरिता (30) की शादी हो चुकी है।
इस संबंध बलिया के एसपी ओमवीर सिंह का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज निकाल लिया गया है। शिक्षिका जो साथ थी उनसे पहचान कराई जाएगी। घटना का 24 घंटे के अंदर खुलासा किया जाएगा। उन्होंने कहा कि पुलिस की 4 टीमें लगाई गई हैं।



