छात्र का हत्यारोपी पशु तस्कर पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार, रात भर चली बिहार बार्डर पर पुलिस चेकिंग
छात्र की हत्या के बाद जागा पुलिस महकमा

पांडे एन डी देहाती /स्वाभिमान जागरण
गोरखपुर में पशु तस्करों ने की छात्र की हत्या, विरोध में हुआ आगजनी पथराव, जागी पुलिस तो देवरिया जिले में 42 जगहों पर एक साथ नाकाबंदी कर वाहनों की चेकिंग हुई
छात्र के हत्यारोपी पशु तस्कर रहीम को पुलिस ने कुशीनगर में पैर में गोली मारकर गिरफ्तार किया
गोरखपुर के नीट छात्र की हत्या में पुलिस ने एक अन्य आरोपी को भी मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया है। उसके दोनों पैरों में पुलिस ने गोली ठोक दिया है।पुलिस मुठभेड़ कुशीनगर में हुई है। पकड़े गए आरोपी का नाम रहीम है। एसएसपी के अनुसार थानाध्यक्ष पिपराइच और कुशीनगर पुलिस ने संयुक्त ऑपरेशन में यह कार्रवाई की गयी है। इस मामले में 2 अन्य आरोपियों को भी पकड़ा गया है। जबकि ग्रामीणों की पिटाई से घायल एक आरोपी का अस्पताल में इलाज चल रहा है। घटना में अब तक कुल 4 आरोपी पकड़े जा चुके हैं।
छात्र दीपक गुप्ता की हत्या के बाद पिपराइच के महुआचाफी गांव में शुरू हुए विवाद पर पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) कार्यालय की नजर है। पूरे उत्तर प्रदेश में पशु तस्करों की फाईलें थानेदारों से लगायत पुलिस अधीक्षकों के हाथ में घूम रही है। पश्चिमी उत्तर प्रदेश से लेकर बिहार तक छापेमारी की सूचना है। एडीजी जोन मुथा अशोक जैन ने इस पूरे मामले पर सख्ती दिखाते हुए पुलिस अधिकारियों से जवाब मांगा है। उन्होंने साफ कहा कि यह पता लगाया जाएगा कि आखिर बैरियर लगाकर चेकिंग करने और नियमित गश्त होने के बावजूद तस्कर कैसे पकड़ से बाहर निकल जाते हैं।

गोरखपुर में पशु तस्करों ने छात्र दीपक की हत्या कर दी। विरोध में आगजनी और पुलिस पर पथराव हुआ। घटना की गूंज शासन तक पहुंची। पुलिस महकमा जागा। देवरिया जिले से सटे बिहार सीमा पर पुलिस की नाकबंदी हुई। सघन वाहन चेकिंग अभियान चला। यह सब कुछ पुलिस अधीक्षक देवरिया विक्रान्त वीर के निर्देशन में जनपद में सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने, अपराधियों की गतिविधियों पर अंकुश लगाने और आम जनता में सुरक्षा की भावना को प्रबल करने के उद्देश्य से किया गया। इस चेकिंग अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार सिंह द्वारा थाना बरियार पुलिस के साथ धुसवा बिहार बार्डर पर आने-जाने वाले वाहनों की सघन चेकिंग करायी गयी । क्षेत्राधिकारी सलेमपुर मनोज कुमार द्वारा थाना लार पुलिस के साथ बिहार बार्डर पर मेहरौना चौकी पर, क्षेत्राधिकारी भाटपाररानी आदित्य कुमार गौतम द्वारा थाना बनकटा पुलिस के साथ रामपुर बुजुर्ग पर बैरिकेडिंग लगाकर आने-जाने वाले वाहनों की चेकिंग करायी गयी। बिहार बॉर्डर से लगने वाले कुल 42 स्थानों पर पर्याप्त पुलिस बल के साथ बैरिकेडिंग लगाकर आने-जाने वाले वाहनों की सघनता से चेकिंग की गयी ।पुलिस द्वारा चेकिंग करते हुए कुल 1281 व्यक्तियों व 819 वाहनों की चेकिंग की गयी तथा नियमों का पालन न करने वाले 137 वाहनों से 2,01,500 रुपए का ई-चालान किया गया।
देवरिया से पशु तस्करी के लिए कुख्यात हैं यह मार्ग
गोरखपुर-बड़हलगंज से रामजानकी मार्ग होते हुए बरहज, मईल और लार थाना के मेहरौना बाॅर्डर से बिहार के सिवान जिले में और दूसरा रूट गौरीबाजार के रास्ते देवरिया सदर और रामपुर कारखाना थाना क्षेत्र के रास्ते बिहार, गोपालगंज तस्करों को गोवंशीय पशु लेकर जाने के लिए कुख्यात मार्ग है। सबसे गोपनीय मार्ग है लार थाना के सहजोर से चनुकी पुल।
बतातें चले कि पिछले आठ माह में पुलिस की सक्रियता से जिले में कुल 105 पशु तस्कर पकड़े जा चुके हैं।

डीआईजी डॉ एस चन्नपा ने मीडिया को बताया है कि हाइवे और मुख्य मार्गो पर स्थित पुलिस चौकियों पर लम्बे समय से तैनात पुलिसकर्मियों को गाँव या कस्बा में भेजा जायेगा।



