लार के शिक्षक का हत्यारोपी आजमगढ़ में मुठभेड़ में गिरफ्तार

स्वाभिमान जागरण संवाददाता
देवरिया। लार ब्लाक क्षेत्र के भरौली सरकारी स्कूल के प्रधानाध्यापक की हत्या के एक आरोपी ने पैर में गोली मार कर गिरफ्तार कर लिया। शुक्रवार की सुबह आजमगढ़ जिले की पुलिस और अपराधियों के बीच मुठभेड़ हुई, जिसमें कुख्यात अपराधी शिवम यादव, जो शिक्षक हत्या मामले में वांछित था, पैर में गोली लगने से घायल हो गया। पुलिस ने उसे मौके से दबोच लिया।आजमगढ़ पुलिस कप्तान ने बताया कि, यह हमारे लिए बड़ी सफलता है। बिल्थरारोड शिक्षक हत्या मामले में शामिल मुख्य अपराधी को गिरफ्तार कर लिया गया है। जिले में कानून व्यवस्था को चुनौती देने वालों के खिलाफ पुलिस सख्त कार्रवाई कर रही है।गौरतलब है कि 16 सितंबर को बलिया जिले के बिल्थरारोड क्षेत्र में एक सरकारी स्कूल के प्रधानाध्यापक की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। शिक्षक अपनी महिला सहकर्मी के साथ मोटरसाइकिल से लौट रहे थे, तभी बदमाशों ने वारदात को अंजाम दिया। इस घटना से क्षेत्र में दहशत फ़ैल गयी थी। शेष दो आरोपियों की तलाश जारी है।




