
स्वाभिमान जागरण संवाददाता
देवरिया। जनपद में अपराध एवं अपराधियों की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना लार पुलिस द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु.अ.सं. 306/2025 धारा 80(2)/85/61/238 बी0एन0एस0 व 3/4 डी0पी0 एक्ट से संबंधित वांछित अभियुक्त विनोद चौहान पुत्र स्व. असरफी लाल चौहान निवासी ग्राम राउतपार रघेन थाना लार जनपद देवरिया को आज दिनांक 20.09.2025 को मुखबिर की सूचना पर सहजौर चौराहे के पास से गिरफ्तार करते हुए नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
उल्लेखनीय है कि दिनांक 01.09.2025 को वादी लाल बहादुर चौहान सा0 ग्राम लवकनी बासु थाना बरहज जनपद देवरिया द्वारा जरिये तहरीर अपनी भतीजी की हत्या उसके ससुराल वालों द्वारा करने के संबंध में थाना लार पर सूचना दी गयी । उक्त सूचना पर थाना लार पर मु.अ.सं. 306/2025 धारा 80(2)/85/61/238 बी0एन0एस0 व 3/4 डी0पी0 एक्ट का अभियोग पंजीकृत कर विवेचना की जा रही है।
*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम का विवरणः-*
1.थानाध्यक्ष महेन्द्र कुमार चतुर्वेदी थाना लार जनपद देवरिया
2.का0 दीपक प्रजापति
3.का0 अरबिन्द यादव
4.का0 शेरे अली
5.का0 दिवाकर



