LIVE TVअपराधब्रेकिंग न्यूज़

भरौली के प्रधानाध्यापक की हत्या में दूसरा हाफ इंकाउंटर, तीसरे की तलाश जारी

स्वाभिमान जागरण संवाददाता देवरिया

लार थाना क्षेत्र के भरौली कंपोजिट विद्यालय के प्रधानाध्यापक देवेंद्र यादव की हत्या में दूसरा हाफ इंकाउंटर बलिया पुलिस ने किया। इसके पहले आजमगढ़ पुलिस ने एक हाफ इंकाउंटर कर के शिवम यादव को गिरफ्तार किया था।

बलिया जिले की उभांव थाना पुलिस की आधी रात खंदवा के पास चेकिंग के दौरान बदमाशों के साथ मुठभेड़ हुई। इस मुठभेड़ में कुख्यात बदमाश नितीश कुमार सिंह उर्फ मोहन सिंह पुत्र राजकुमार सिंह, निवासी नन्दपुर कुकर घाटी, थाना खामपार, जनपद देवरिया (24 वर्ष) के पैर में गोली लगी और पुलिस ने उसे दबोच लिया। जबकि उसका साथी विकास सोनकर, निवासी बहरज, थाना बरहज, अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गया। पुलिस उसकी तलाश तेज कर दी है।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!