लार बाईपास के निर्माण के लिए हिंदूवादी नेता ने कीचड़ में लेटकर दिया धरना

स्वाभिमान जागरण संवाददाता
देवरिया। पांच माह से खोद कर छोड़े गए लार बाई पास के निर्माण को लेकर हिंदूवादी नेता कीचड़ में लेटकर धरना दे रहे हैं। आरोप है कि सरकार को बदनाम करने की साजिश करते हुए लोक निर्माण विभाग के कुछ अधिकारी इस महत्वपूर्ण सड़क को शीघ्र नहीं बनवा रहे हैं। हिंदूवादी नेता अरुण कुमार सिंह गुड्डू सोमवार को सुबह दस बजे से कीचड़ में लेट कर धरना दे रहे हैं।
अरुण कुमार सिंह जिलाधिकारी देवरिया दिव्या मित्तल से मिलकर इसकी शिकायत किए थे तथा यह जानकारी दिये थे कि अगर दशहरा तक सड़क ठीक नहीं होगी तो हम धरना देंगे। धरना स्थल पर हिंदूवादी नेताओं ने घोषणा किया कि यदि सड़क आवागमन लायक नहीं बना तो किसी प्रतिमा को कैसे बिसर्जन के लिए ले जाया जाएगा।
धरना स्थल पर अरुण कुमार सिंह ने सलेमपुर की विधायक व प्रदेश की राज्यमंत्री विजय लक्ष्मी गौतम पर आरोप लगाते हुए कहा कि हम लोगों से गलती हो गयी कि हम सभी ने उन्हें चुनाव जिताया।



